मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

सूरतगढ़:अतिक्रमणों की ईंटे मलबा सामग्री से नंदीशाला में शैड निर्माण हों.जागो.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


नगर पालिका की ओर से शहर में विभिन्न वार्डों में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जो इंटे आदि मिल रही है, वे नंदी शाला में भिजवाई जाए। वहां पर शैड आदि के निर्माण में इस्तेमाल हों तो गौवंश को अधिक सुरक्षा सकती है। 

नगर पालिका द्वारा तोड़े गए अतिक्रमण के बाद सारी सामग्री नगर पालिका की है और नंदी शाला भी नगरपालिका की ओर से संचालित है। अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद इंटे मलबा वापस भू माफिया और अतिक्रमणकारियों के लिए छोड़ने के बजाय नंदी शाला में पहुंचाई जाए। नगर पालिका अपने वाहनों का इसमें इस्तेमाल करें।

* लाखों इंटें गार्डर दरवाजे आदि सामग्री जो मलबे के रूप में लावारिस छोड़ दी जाती है वह बहुत बड़े कार्य में इस्तेमाल हो सकती है।

 सूरतगढ़ की नंदी शाला में कुछ  शैड बने हुए हैं लेकिन पशुओं की संख्या के हिसाब से अभी भी बहुत बड़ी आवश्यकता वहां पर है। 

*शीत का मौसम और उत्तर की सर्द हवाओं से पशुओं की गोवंश की सांडों की रक्षा हो सकती है। 

* शैड और अधिक बन जाएं तो शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंश को नंदी शाला में पहुंचाने में आसानी रहेगी। नगर पालिका प्रशासन जागे।

👍 शहर के जागरूक समाजसेवियों को इस मांग में सहयोग देकर नगरपालिका को कहना चाहिए।०0०

27 दिसंबर 2022.

करणीदानसिंह राजपूत,

स्वतंत्र पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*******

👍 पढते रहे ं

करणी प्रेस इंडिया

*******

यह ब्लॉग खोजें