राजस्थान सरकार की वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना में मनोज स्वामी सूरतगढ़ का चयन.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 दिसंबर 2022.
सूरतगढ़ से पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार
श्री मनोज कुमार स्वामी का अधिस्वीकृत वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना में चयन हुआ है। राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों का जिनको 10 साल से मान्यता एवं कम से कम 20 वर्ष का पत्रकारिता का अनुभव हो,उनका इस सम्मान योजना में चयन होता है।
मनोज स्वामी सूरतगढ़ टाईम्स साप्ताहिक समाचार पत्र का 35 वर्षों से संपादन प्रकाशन कर रहे हैं। राजस्थानी साहित्यकार भी हैं। केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुस्कृत भी हैं। सूरतगढ़ से पत्रकारिता करने वाले दूसरे पत्रकार हैं जिनका चयन हुआ है। इससे पूर्व करणीदानसिंह राजपूत का सन् 2020 में चयन हुआ। राजपूत 1965 से पत्रकारिता कर रहे हैं।०0०