गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

हनुमानगढ़ में रिलायंस रिटेल का निरीक्षण,खराब वस्तुओं को नष्ट करवाया.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

हनुमानगढ़ 6 अक्टूबर 2022.

खाद्य सुरक्षा टीम ने रिलायंस रिटेल स्टोर में निरीक्षण की कार्यवाही की गई एवं खराब वस्तुओं को मौके ही नष्ट करवाया। इस कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मौके पर ही उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खाद्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही आज भी जारी रही। 

निरीक्षण दल में प्रशिक्षु एफएसओ रफीक मोहम्मद, सुदेश कुमार ने संगरिया रोड पर स्थित रिलायंस रिटेल का निरीक्षण किया। 

* निरीक्षण में वहां पर अवधिपार रिफाइण्ड तेल की 14 बोतल बिक्री के लिए रखी हुई थी, जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। 

** इसके अलावा सड़ी-गली व खराब फल-सब्जियों को भी मौके पर ही नष्ट करवाया।

👌 संचालकों को पाबंद किया गया कि कार्मिकों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने, उचित साफ-सफाई रखने एवं खाद्य सुरक्षा व मानक अधिकनियम के तहत लाइसेंस की समस्त शर्तों का पूर्ण पालन किया जाए। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि  हनुमानगढ़ जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना मोबाइल नम्बर 75972-22000 अथवा वाट्सअप पर दी जाए। ०0



यह ब्लॉग खोजें