बुधवार, 21 सितंबर 2022

ईओ विजय प्रताप सिंह का बिना गलती निलंबन से भ्रामक स्थिति:सही स्थिति सामने आएगी।

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21 सितंबर 2022.

नगर पालिका सूरतगढ़ के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को 20 सितंबर को अचानक खाद्य सुरक्षा गेहूं के मामले में निलंबित करने के आदेश जारी हुए। विजय प्रताप सिंह 

ने केवल आदेश पालना की ही कार्यवाही की जिसमें उच्च स्तर पर समझने में कहीं ना कहीं  चूक के  कारण उन्हें निलंबित किया गया।

क्रय विक्रय सहकारी समिति सूरतगढ़ के महाप्रबंधक ने उन्हें पत्र दिया कि इंदिरा रसोई का गेहूं हमारे यहां पड़ा है आप किसी को अधिकृत करें ताकि गेहूं का उठाव कराया जा सके। अधिशासी अधिकारी ने इस पत्र के बाद में इंदिरा रसोई सूरतगढ़ के संचालक संदीप कुमार को गेहूं उठाने के लिए अधिकृत किया। विशेष बात यह है कि क्रय विक्रय सहकारी समिति ने भी जिला कलेक्टर व  जिला रसद अधिकारी के आदेश से ही गेहूं उठाने  के लिए  व्यक्ति को अधिकृत करने का पत्र ईओ को दिया था।अधिशासी अधिकारी से कोई स्पष्टीकरण मांगा जाता या जानकारी ली जाती तो वे सही स्थिति बता देते लेकिन उनसे तो कुछ भी पूछताछ नहीं हुई।





सूचना है कि नगर पालिका सूरतगढ़ की ओर से जो गेहूं उठाया गया वह सुरक्षित पड़ा है।

पूर्व में जो जांच हुई उसमें इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सूरतगढ़ को दोषी पाया गया था।सुरेश कुमार के विरुद्ध ही खाद्य सुरक्षा आयुक्त को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी।जिला कलेक्टर के यहां से गई हुई इस रिपोर्ट पर एडीएम श्रीमती हरीतिमा के हस्ताक्षर थे।


 अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निलंबन के आदेश पर शीघ्र ही सही कार्यवाही होने की अपेक्षा है।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कागजात इकट्ठे करके और सही स्थिति से निदेशालय स्थानीय निकाय जयपुर को अवगत कराया जाएगा।०0०

यह ब्लॉग खोजें