सूरतगढ़:रेलवे स्टेशन मुख्यद्वार से भगतसिंह चौक तक सड़क निर्माण शुरू
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 सितंबर 2022.
अनेक मांग पत्रों ज्ञापन हो धरना प्रदर्शन के बाद रेलवे स्टेशन से भगत सिंह चौक तक रोड का निर्माण शुरू हुआ है।
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास से निर्माण शुरू हो चुका है।
इस सड़क के टूटे होने के कारण काफी समय से आवागमन में परेशानी हो रही थी।सड़क के अनेक समाचार पानी भरे होने के समाचार छपे। जागरूक नागरिक संगठनों की ओर से सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दिए गए। जब कुछ नहीं हुआ तो जन संघर्ष समिति का गठन करके उपखंड कार्यालय के आगे धरना दिया गया।वह धरना 27 दिन तक चला।उसमें दबाव बना और आखिर सड़क का कार्य शुरू हुआ।
जन संघर्ष समिति में दबाव बनाने वालों में राकेश बिश्नोई ओम राजपुरोहित क्रांतिकारी महावीर प्रसाद भोजक कामरेड मदन ओझा कामरेड लक्ष्मण और इनके साथ अनेक लोग धरने पर बैठे थे। वार्तालाप में इस सड़क निर्माण के बाबत अन्य मामलों के साथ में सहमति हुई। सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने अपील की थी सड़क निर्माण में जो भी अतिक्रमण है दुकान के बाहर उसे हटा लें ताकि कोई बाधा ना रहे। यह भी कहा कि व्यापारी एक दूसरे को समझाए और अतिक्रमण हटालें।०0०