शनिवार, 17 सितंबर 2022

सूरतगढ़ रक्तदान शिविर: जैन मुनि दिव्यांश विजय ने भी रक्तदान किया.





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 17 सितंबर 2022.

 तेरापंथ युवक परिषद सूरतगढ़ द्वारा तेरापंथ भवन, लाहोटी चौक, सूरतगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन  मैत्री ब्लड बैंक के साथ किया गया।


  सूरतगढ में चातुर्मास कर रहे जैनाचार्य स्वर्ण संत भोले बाबा  श्रीमद् विजय जयानन्द सूरीश्वर जी म.सा के द्वारा मंगलाचरण व आशीर्वचनों से

शिविर का शुभारंभ हुआ। 

इस अवसर पर सुकृत प्रवीण, गणि श्री जयकीर्ति विजय जी म.सा ने कहा कि अभातेयुप प्रति वर्ष इस तरह के सेवा कार्य करती है, जो कि जैन धर्म की प्रभावना बढ़ाने में व समाज की सेवा करने का बहुत नेक कार्य है। सभी को इस तरह के सेवा कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए।


इस अवसर पर मुनि श्री दिव्यांश विजय जी म.सा., नूतन मुनि श्री चरित्रवल्लभ विजय जी म.सा., नूतन बाल मुनि श्री चैत्यवल्लभ विजय जी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।


डॉ अक्षय भंसाली, धनपत रांका सपत्नीक पिंकी रांका द्वारा रक्तदान कर कैम्प की शुरुआत की गई। 

* मुनि श्री दिव्यांश विजय जी म.सा. ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। 

* इस कैम्प में राकेश मित्तल द्वारा 99वी बार रक्तदान किया गया। 

* कैम्प में 9 महिलाओं सहित 163 पुरुषों ने रक्तदान किया।

* सुनील योगी, टेक्निकल स्टाफ विजेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में मैत्री ब्लड बैंक की टीम ने कुल 172 यूनिट रक्त संग्रहीत किया। अल्पाहार की व्यवस्था मालचंद रांका परिवार द्वारा की गई।


आज के कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अजय जैन, मंत्री अमृत चोपड़ा, कोषाध्यक्ष भरत ऋषि रांका, उपाध्यक्ष संतोष बोरड़ व आदित्य बांठिया, संगठन मंत्री पवन सेठिया सहित पूर्व अध्यक्ष महेंद्र बैद व  दीपक बोथरा, पूर्व मंत्री आनंद डागा, अमन रांका, दीपेंद्र रांका, ओकेश दुग्गड़,मोहित दुग्गड़, नितेश चोपड़ा, नितिन सेठिया, अरुण जैन, प्रदीप जैन, निरथखिल बैद, अजय रांका, कमल गोलछा, दिनेश सांड, जिनेद्र नवलखा, हरीश गंग, विशाल जैन, विकास चोपड़ा, ईशान रांका तेरापंथ सभा मंत्री जयप्रकाश सावनसुखा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष चंद्रेश सेठिया, पूर्व आंचलिक अध्यक्ष माँगी लाल रांका, आनंद जैन,सुरेंद्र कुमार रांका धनराज नवलखा, पवन जैन,अनिल रांका, रमेश चंद्र माथुर, संजय बैद, मूर्ति पूजक संघ के  पवन गोलछा, ओम चोपड़ा, रतन लाल चोपड़ा,  भास्कर सेठिया व अभय चोपड़ा एवं तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा पूनम जैन सहित महिला मंडल व कन्या मंडल की सदस्यों भाटिया आश्रम, आशीर्वाद कोचिंग सेंटर, जी हेल्प, स्वाध्याय सेंटर आदि का भी का विशेष सहयोग रहा।

तेरापंथ युवक परिषद सूरतगढ़ के रक्तदान प्रभारी ऋषभ नौलखा ने बताया की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् राष्ट्रीय स्तर का एक ऐसा सामाजिक संगठन है, जो सम्पूर्ण भारत एवं नेपाल मे फैली 350 से अधिक शाखा परिषदों एवं 45000 से अधिक युवाओं के सशक्त नेटवर्क के साथ जैन तेरापंथ धर्मसंघ का सबसे विशाल संगठनमूलक केन्द्रीय संस्थान है एवं तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन आध्यात्मिक दिशा- निर्देशन में सेवा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों के संचालन के द्वारा समाज और राष्ट्र की सेवा में संलग्न है।


इसी सेवा भाव के साथ आज 17 सितंबर को अभातेयुप के 58 वें स्थापना दिवस पर विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान - 19 देशों में एक दिन, एक समय और एक उद्देश्य के साथ किया गया। 2000+ शिविर भारत के हर प्रदेश में व 36 शिविर 18 बाहरी देशों में लगे।


 सह प्रभारी प्रेम श्रीमाल के अनुसार वसुधैव कुटुम्बकम - विश्व हमारा परिवार है!  परस्परोपग्रहो जीवानाम् - हमें  एक दूसरे के दुख दूर करने हैं! वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए जिए! इसी भावना से रक्तदान शिविर आयोजित हुए।०0०






यह ब्लॉग खोजें