रविवार, 14 अगस्त 2022

जैन मुनि श्री चारित्र वल्लभ जी महाराज ने रक्तदान किया: महावीर इंटरनेशनल शिविर

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 अगस्त 2022.


महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केन्द्र द्वारा अपनी स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 अगस्त 2022, रविवार को केन्द्र का 183 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया।






 यह शिविर चौपड़ा धर्मशाला सूरतगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें तपोवन ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की मोबाइल टीम ने 80 यूनिट रक्त संग्रहण किया। 


जैन आचार्य श्रीमद् विजय जयानन्द जी सुरीश्वर जी महाराज, गणिवर्य श्री जय कीर्ति विजय जी महाराज, व मुनि श्री दिव्यांश विजय जी महाराज के सानिध्य में यह शिविर लगाया गया।मुनि श्री ने सभी रक्त दाताओं को बधाई देते हुए महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और सेवा कार्यों में इसी तरह से आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।


राजेश कुमार जैन ( लुधियाना निवासी) ने रिबन खोलकर शिविर का उद्घाटन किया। 


 श्रीमती संतोष व कालूराम सैन ने दंपत्ति के रूप में रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। 

जैन मुनि श्री चारित्र वल्लभ जी महाराज ने भी रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। 

श्रीमती राजेश्वरी व सुशील ने दंपत्ति के रूप में एवं बृजमोहन प्रजापति व विजय प्रजापति ने पिता पुत्र के रूप में रक्तदान किया। 

कन्हैयालाल, विनोद कुमार बांगड़वा, नवदीप कौर व वीरपाल कौर ने रक्त संग्रहण किया।

 इस शिविर के परियोजना निदेशक वीर ललित चौपड़ा व वीर तुषार कामरा थे। 

 राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ के रोवर क्रू श्रवण कुमार,  सुखप्रीत  सिंह, विक्रम कुमार, बंटी सिंह, हर्ष मीणा, काजल, हिना सैन व दीक्षा ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। संस्था सदस्यों के साथ साथ समाजसेवी सरदार तारा सिंह व रमेश चंद्र माथुर ने अपनी सेवाएं दी। सभी रक्त दाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

केन्द्र के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।०0०









यह ब्लॉग खोजें