सेवा निवृत्त ईओ पृथ्वीराज जाखड़ के पुत्र का अतिक्रमण नगरपालिका ने तोड़ा
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 जुलाई, 2022.
समाज कल्याण विभाग भवन के पीछे व्यावसायिक योजना में नरेन्द्र जाखड़ सूरतगढ़ के आवंटित भूखण्ड संख्या 56 के स्वीकृत क्षेत्र के अतिरिक्त बाहरी क्षेत्र में अनाधिकृत कब्जा अवैध निर्माण मिलने पर वह अतिक्रमण नगरपालिका ने तुड़वा दिया।
नगरपालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा विभागीय रिपोर्ट के आधार पर अवैध निर्माण को चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया गया।
मौके पर पालिका स्वच्छता निरीक्षक श्री जयप्रकाश लीगरी, श्री मोहनलाल सहायक स्वच्छता निरीक्षक, श्री मनिन्द्र सारसर जमादार व श्री श्रीकृष्ण जमादार मय स्टाफ उपस्थित रहे।
नरेंद्र जाखड़ सेवानिवृत्त ईओ पृथ्वीराज जाखड़ के पुत्र हैं। पृथ्वीराज जाखड़ नगरपालिका सूरतगढ़ में भी दो तीन बार ईओ रह चुके हैं और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं।
पृथ्वीराज जाखड़ व आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने
नगरपालिका में उपस्थित होकर ईओ विजयप्रतापसिंह के समक्ष
पालिका की कार्यवाही को रंजिश पूर्ण बताया।
यहां गौर करने वाले तथ्य ये हैं कि बाजारों में नालों पर बने पक्के अतिक्रमण हटाने की मांग के बावजूद नगरपालिका हटा नहीं रही है।
नगरपालिका को बाजारों के अतिक्रमण भी तुरंत हटवाने चाहिए।०0०