💐सूरतगढ़ में गूंजा जय श्री राम:शानदार शोभा यात्रा*पुष्प वर्षा से जानदार स्वागत.
* करणीदानसिंह राजपूत *सूरतगढ़ 9 अप्रैल 2022.
रामनवमी पर भगवा पताकाओं से सजे सजाए शहर में शनिवार शाम को शोभा यात्रा में हजारों हिंदुओं ने भाग लिया। युवतियां महिलाएं भी हिंदुत्व जागरण में केसरिया ध्वज लहराते शामिल हुई। आम जन का मानना है कि वर्षों से शोभायात्रा निकाली जा रही है और शानदार रही हैं लेकिन इस बार लोगों की संख्या अधिक थी। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने वाहनों से पहुंचे और शामिल हुए। जहाँ जहाँ से शोभायात्रा गुजरी वहां वहां सड़कों और छतों पर उपस्थित लोगों ने पुष्प बरसाए। राम के जयकारे और गीत भी जोश एवं उत्साह को आकाश पहुंचा रहे थे।रामनवमी के एक दिन पूर्व निकाली जाती है शोभायात्रा ०0०