महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिये आवेदन इस तरह करें
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 19 अप्रैल 2022.
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी, प्रशिक्षक जिला खेल अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पर 15 मई 2022 तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
*आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.rssc.in से प्राप्त कर सकते है। पिछले तीन वर्षों के अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी का प्रदर्शन परिषद द्वारा जारी निर्धारित प्रोफार्मा में ही आवेदन, नामांकन कर भेजा जायेगा।०0०
---------