* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31 जनवरी 2022.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूरतगढ़ में इंदिरा सर्किल पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिज 26 करोड़ 60 लाख 57 हजार 501 रुपए किए स्वीकृत किए गए हैं।
फ्लाईओवर का निर्माण कमल होटल के पास से शुरू होगा। इसके अलावा धानमंडी गेट के पास एक अंडरपास का निर्माण भी होगा। विधायक रामप्रताप कासनिया ने यह जानकारी दी।
भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा एवं महामंत्री लालचंद शर्मा ने
इस स्वीकृति पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, लोकसभा सांसद श्री निहाल चंद एवं सूरतगढ़ विधायक श्री रामप्रताप कासनिया का आभार प्रगट किया है।
लोग कासनिया के निवास पर पहुंच कर आभार प्रगट कर रहे हैं और माल्यार्पण कर रहे हैं।०0०
********