सोमवार, 21 सितंबर 2020

सूरतगढ़.बहुचर्चित आवासीय नीलामी प्रकरण अदालत द्वारा स्थगन.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 21 सितंबर 2020.


बहुचर्चित विवादित घेरे में आये बीकानेर रोड के नगर पालिका आवासीय भूखंड नीलामी प्रकरण में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत 

ने 21 को स्थगन आदेश देते हुए आगामी तारीखपेशी 28 सितंबर तय की है। 


भूखंडों की नीलामी आज 21 सितंबर से ही शुरू होकर 4 दिन चलने वाली थी। अब स्थगन से ये नीलामी तारीखें बीत जाएंगी।


एडवोकेट श्रीमती पूनम शर्मा और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल की ओर से यह मामला जुडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुआ था और यह नीलामी को रोकने की मांग की गई थी। आवेदकों की तरफ से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज शामिल करते हुए इस नीलामी पर रोकने की मांग की थी। आवेदकों की ओर से एडवोकेट सुभाष बिश्रोई पैरवी कर रहे हैं।

००






 

यह ब्लॉग खोजें