रविवार, 27 सितंबर 2020

"अमरचन्द बोरड़ जैन सभा श्रीगंगानगर के सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित"

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 27 सितम्बर 2020.

जैन सभा बीरबल चौक श्रीगंगानगर के आज हुए निर्वाचन में श्री अमरचन्द बोरड़ को उपस्थित समस्त समाज बंधुओं एवं पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया।
जैन सभा की आम सभा की बैठक आज दिनाँक 27-09-2020 को सुबह 10-30 बजे बीरबल चौक स्थित जैन सभा भवन में आयोजित की गई। जिसमे समाज के प्रबुद्ध सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष का निर्वाचन किया। 
निर्वाचन आगामी 2 वर्षों हेतु किया गया है।
इस अवसर पर समाज के माणकचन्द बोरड़ ( पूर्व अध्यक्ष ),नरेन्द्र जैन ( पूर्व सचिव ),वीरेंद्र बैद, निर्मल जैन, दुलीचन्द बोरड़, राजकुमार जैन पत्रकार, दीपक जैन एडवोकेट, पवन जैन, नरेश जैन, कमलकान्त कोचर,विमल कोटेचा, ज्योतिवर्धन सुराणा,नरेश जैन मुन्ना, चांदरतन गहलोत आदि समाज के अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।



***
अमरचन्द बोरड़ 
जैन सभा श्रीगंगानगर                    मोबाईल-9460620002 


×××××××××××××××××××××××××





यह ब्लॉग खोजें