पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत एवं विनीता सूर्यवंशी की शादी की 40 वीं वर्षगांठ.
💐 मेरे सम्मानीय पाठक दर्शक मित्रों और मित्र परिवार,
मैं करणीदानसिंह राजपूत और विनीता सूर्यवंशी( सुपुत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी-स्व.मोतीसिंह तोमर) मेरे माता पिता श्रीमती हीरा और श्री रतनसिंह के आशीर्वाद से दि. 20 जुलाई 1980 को विवाह बंधन में बंधे। मेरा लेखन पत्रकारिता सच्च की ओर रहे,यही आशीर्वाद हम दोनों तीर्थों,मंदिरों,पूजन अर्चन में लेते रहे हैं।
* यहां फोटो उस समय का है जब दिल्ली पालिका बाजार में फहराते विशाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे दि. 4 नवंबर 2016 को सत्य लेखन का संकल्प लिया था।
👌 ईश्वर मेरे को सत्य लेखन के प्रयास में लगाए रखे। मेरा लेखन व पत्रकारिता जनहितकारी रहे। यही कामना है।*
दि. 20 जुलाई 2020.