श्रीगंगानगर,1 मार्च 2020.
ट्रेनों में पीने के पानी की बोतल का पुनः इस्तेमाल न हो पाए इसके लिये श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बाॅटल क्रैश मशीन शुरू हो गयी हैं।
रेल प्रशासन की मांग पर यह आटोमैटिक मशीन लायन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-रीजन 16 की रीजन काॅन्फ्रेंस ‘‘नियोम-2020’’ के अवसर पर क्लब से जुड़े परिवार स्व श्री प्रहलाद राय व श्रीमती सरस्वती देवी अग्रवाल व पवन अग्रवाल (बीकानेर वैरायटी स्टोर) के परिवारजनों की ओर से भेंट की गई हैं।
इस आॅटोमैटिक मशीन में एक मिनट में 7 बोतल नष्ट की जा सकेगी। रेल से उतरने के पश्चात यात्री स्वयं बोतल इस मशीन में डाल सकेंगे। इसका शुभारम्भ रविवार को नियोन 2020 में भाग लेने के लिये बाहर से श्री गंगानगर पधारे सर्व श्री विष्णु बाजोरिया, लायन आलोक ठाकुर, विनोद गोयल, आलोक अग्रवाल, सुनील गोयल, श्रीमती शकुंतला गोयल आदि ने अपने कर कमलों से किया।
इस अवसर पर प्रहलाद अग्रवाल, बनवारीलाल गोयल, पुरुषोत्तम गोयल, नरेश बड़ोपलिया, अजय प्रकाश मित्तल, सुशील जैन, बलबीर गहलोत ज़ेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा सहित लायन क्लब के अनेक सदस्य व रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।०००
------------