मंगलवार, 22 जनवरी 2019

गुरूभरोसा सेवा संस्था की जांच की मांग:आंदोलन की चेतावनी

*** करणीदानसिंह राजपूत ***

नागरिक संघर्ष समिति ने गुरूभरोसा सेवा संस्था में स्वस्थ लड़कियों व औरतों को बंद रखने,विरोध करने वालियों को नशा देने की जांच की मांग का ज्ञापन 22-1-2019 को उपखंड अधिकारी को दिया है। 

सचिव राजेंद्र मुद्गल की ओर से सौंपे ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि जांच नहीं होने की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा।


 

यह ब्लॉग खोजें