श्रीगंगानगर, 26 दिसम्बर2018।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पद स्थापित जिला कलक्टर श्री एन शिवप्रसाद मदान ने जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल लिया है। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने श्री मदान को कार्यभार सौंपा।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला कलक्टर श्री मदान ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों व उनसे संबंधित समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मेरा प्रयास रहेगा कि किसानों से जुड़ी समस्याओं का निदान हो। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। इस क्षेत्रा में समाज के सभी वर्गो के साथ संवाद बनाये रखना भी प्राथमिकता में रहेगी।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुनवाई करना तथा उनका समाधान किया जायेगा। आमजन द्वारा प्राप्त होने वाली समस्याओं का त्वरित गति से निदान किया जायेगा, जिससे आमजन को राहत मिल सकें। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा जिले की कानून व्यवस्था तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री गोपालराम बिरदा, एसडीएम श्री सौरभ स्वामी, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा तथा जिला रसद अधिकारी श्री पार्थ सारथी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
****************************************************