न जेबें भरी न किसी को भरने देंगे- गंगाजल मील पूर्व विधायक
सूरतगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए पूर्व विधायक गंगाजल मील ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुलझाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। अब प्रदेश में हमारी कांग्रेस की सरकार बनी है जिसके माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य करवाएंगे। सबसे बड़ी प्राथमिकता ट्रॉमा सेंटर को सुचारू करने राजकीय अस्पताल में सही व्यवस्था करने,सूरतगढ़ क्षेत्र में पारदर्शी अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने और अपेक्षित सिंगरासर माईनर का बजट स्वीकृत करवा कर निर्माण करवाना है।
गंगाजल मील ने उपस्थित लोगों के समक्ष कहा कि न तो हमने कभी जेबें भरी है और ना किसी को गलत रूप से भरने देंगे। मैं और हनुमान मील कंधे से कंधा मिलाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करवाएंगे तथा काम करने वाले कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बरकरार रखेंगे। मील ने कहा कि आगामी संसदीय चुनाव,नगर पालिका और पंचायत चुनाव में निश्चित रूप से हम विजय हासिल करेंगे।
हनुमान मील कांग्रेस के प्रत्याशी थे जो भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया से हार गए। गंगा जल मील ने कहा कि कभी कभी जीत हार ऐसे समीकरण बन जाने से हो जाती है।