श्रीगंगानगर, 12 जुलाई। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अन्तोदय एक्सप्रेस रेल सेवा का उद्घाटन 13 को बीकानेर से होगा।
उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री तरूण जैन ने बताया कि 13 जुलाई शुक्रवार को रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहेन बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में दोपहर 12.30 बजे उद्घाटन रेल सेवा संख्या 04719 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के अनुसार इस इलाके से गुजरने वाली यह पहली अन्तोदय एक्सप्रेस रेल सेवा होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम आदमी को कम किराये की एक्सप्रेस रेल सेवा देने की मंशा के अनुरूप देश में अन्तोदय एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इलाके के रेल यात्रियों के लिये यह एक बड़ी सौगात होगी। यात्री इस गाड़ी में बिना किसी आरक्षण के सीधे ही टिकट लेकर लम्बी दूरी की यात्रा कर सकेगें।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04719 बीकानेर-बिलासपुर अन्तोदय उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाये जाने के बाद बीकानेर से 12.30 बजे रवाना होकर रविवार अर्द्धरात्रि 2.40 बजे बिलासपुर पहुंचेग