गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बिलासपुर बीकानेर अंत्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बीकानेर से चलेगी: टाईम टेबल

गाड़ी संख्या 14719 बीकानेर-बिलासपुर अन्तोदय एक्सप्रेस साप्ताहिक रेल सेवा प्रातः 7.15 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर 10.05 बजे सूरतगढ़, 11 बजे हनुमानगढ़, 12.40 बजे नोहर, दोपहर 1.25 बजे तहसील भादरा, 2.45 बजे सादुलपुर जंक्शन, सायं 4 बजे चुरू, सायं 5.35 बजे रतनगढ़, 6.16 बजे सुजानगढ़, 8 बजे डेगाना, रात्रि 11.20 बजे जयपुर, इसके बाद देर रात 1.55 बजे सवाईमाधोपुर, गुरूवार प्रातः 3.30 बजे सोगरिया, 7.20 बजे गुना, 10.32 बजे मलखेड़ी, 11.25 बजे सागर, दोपहर 12.36 बजे दमोह, 3.40 बजे कटनी मुरवाड़ा, सायं 6.08 बजे शहडोल, 6.45 बजे अनुपपुर जंक्शन के बाद गुरूवार रात्रि 9.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 


बिलासपुर से वापसी में गाड़ी संख्या 14720 प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.25 बजे बिलासपुर से रवाना होकर रविवार में प्रातः 3.30 बजे बीकानेर पहुंचा करेगी। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि पूरी तरह से अनारक्षित इस गाड़ी में एलएचबी कोच वाला रैक होगा। जिसमें साधारण श्रेणी के 16 व दो पॉवर कार सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। सभी साधारण श्रेणी डिब्बे आंतरिक रूप से आपस में जुडे़ होगें, जिससे यात्रा चलती ट्रेन में ट्रेन के अंदर ही एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जा सकेगें। इस ट्रेन में सीसी टीवी कैमरा प्रणाली का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा अग्निशमक उपकरणों के प्रावधान के अलावा मोबाईल व लेपटॉप चार्जिंग प्वाईंट, कुशन वाली आरामदायक सीटें, शुद्ध पानी के लिये वाटर प्यूरीफायर, बॉयो टॉयलेट व डस्टबिन, दृष्टिहीन यात्रियों के लिये ब्रेल डिस्पले बोर्ड व एलईडी लाईट की व्यवस्था होगी। यह गाड़ी 38 घण्टे 25 मिनट में 1945 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 


यह ब्लॉग खोजें