पीलीबंगा SDM अवि गर्ग की एसीबी में शिकायत- फ्राड का आरोप:
3 फरवरी 2018.
उपखंड अधिकारी अवि गर्ग की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की जाने की सूचना है। पीलीबंगा के व्यक्ति ने उपखंड अधिकारी की शिकायत की है ।
अधिकारी पर सरकार से फ्राड करने व करप्शन के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के साथ कागजात भिजवाने की भी सूचना है।
यह शिकायत स्पीड पोस्ट से 2-2-2018 को भिजवाने की सूचना है।
अवि गर्ग को पीलीबंगा में नियुक्त हुए 1 साल हुआ है।
गर्ग की कार्य प्रणाली से पीलीबंगा के लोग खुश नहीं लगते।
मुख्यमंत्री को भी शिकायत की जाने की सूचना है।