निहालचंद पर यौन शोषण आरोप में पीड़िता के रिवीजन याचिका पर सुनवाई शुरू
एक विवाहिता ने सन 2011 में अपने पति देवर निहालचंद मेघवाल सहित कुल 17 लोगों पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट यानी एफ आर लगा दी थी। इस मामले में जयपुर में DJ कोर्ट के साथ 4 अदालतों में सुनवाई हो चुकी है।
अब पीड़ित महिला की पेश पुनरीक्षण याचिका पर 27 जून 2017 को सुनवाई शुरू हुई है।
पीड़ित महिला ने 17 लोगों के विरुद्ध जयपुर के वैशाली नगर थाने में 17 नवंबर 2011 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे झूठा मानते हुए थाने में एफ आर लगा दी थी। अब रिवीजन याचिका की सुनवाई के समय अधिवक्ता ए. के.जैन ने अदालत से जल्दी सुनवाई की प्रार्थना की है।
इस प्रकरण के अन्य समाचारों के लिए क्लिक करें यह शीर्षक