गुरुवार, 16 अगस्त 2018

अटल जी का निधन अपूर्णिय क्षति-सांसद निहालचंद मेघवाल


 सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश के लिये अपूर्णिय क्षति है। अटल जी सच्चे मायने में एक महान जननेता थे। श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से जो स्थान खाली हुआ है, उसकी पूर्ति कभी नही की जा सकती। श्री निहालचंद ने उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की है। 

श्री निहालचंद ने बताया कि संसद में उनके साथ 1996 से 2008 तक कार्य करने का अवसर मिला। उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला, वे सही मायने में एक अच्छे राजनेता की पाठशाला थे। विपक्ष में रहते हुए भी वे अपनी बात को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से रखते थे। श्री अटल जी की बात सत्ता पक्ष द्वारा बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनी जाती थी। श्री निहालचंद ने बताया कि 1975 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रीगंगानगर दौरे के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने पूछा था कि आपकी सरकार कब बनेगी, अटल जी का उतर था कि जब श्रीगंगानगर से हमारे दल का सांसद चुनकर जायेगा तब हमारी सरकार जरूर बनेगी।

---------------

यह ब्लॉग खोजें