रविवार, 24 अप्रैल 2016

थर्मल के पास ठुकराना में महापड़ाव डाला:थर्मल की ओर कूच की चेतावनी:



हजारों लोगों में महिलाएं शामिल:
ऐटा सिंगरासर माइनर आँदोलन:मंत्री से वार्ता बेनतीजा रही:
- करणीदानसिंह राजपूत -


सूरतगढ़ 24 अप्रेल 2016.
संघर्ष समिति ने थर्मल पर महापड़ाव की घोषणा की लेकिन वहां पर भारी सुरक्षा प्रबंधों व सुरक्षा बलों की भीड़ और अवरोधक लगा दिए जाने के कारण महापड़ाव संभव नहीं था मगर किसानों ने थर्मल के पास ही ठुकराना ग्राम में महापड़ाव डाल दिया जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। भाजपा के अलावा सभी राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर और भाषण देकर चेतावनी दी है कि जब तक माँग पूरी नहीं होती है आँदोलन जारी रहेगा।
चेतावनी यह भी है कि लोग थर्मल की ओर कूच कर सकते हैं।
इस आँदोलन के मध्यनजर सुरक्षा प्रबंधों पर अब तक लाखों रूपए लग चुके हैं। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की पुलिस का बड़ा हिस्सा थर्मल पर लगा दिया गया है। महिला पुलिस बल भी मौजूद है।
संभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी थर्मल पर जमे हुए हैं।
सुबह जल संसाधन मंत्री डा.रामप्रताप के साथ समिति नेताओं की सूरतगढ़ के थर्मल रेस्टहाउस में वार्ता हुई मगर बेनतीजा रही। इसके बाद नेता ठुकराना पहुंच गए।
ठुकराना से थर्मल की ओर कूच करने की चेतावनी का असर क्या होगा? वैसे आँदोलनकारियों का यह कदम काफी जोखिम भरा होगा क्योंकि भयानक गर्मी में पेयजल की समस्या तक रहेगी।








:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

यह ब्लॉग खोजें