रविवार, 24 अप्रैल 2016

ऐटा सिंगरासर माइनर आँदोलन:गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों में फैलने की संभावना:


सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू का भारी विरोध:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 24 अप्रेल। ऐटा सिंगरासर माइनर आँदोलन को भाजपा सरकार ने अपनी दोगली नीति से अटकाने की कोशिश की लेकिन अब इसके दोनों जिलों श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में फैला दिए जाने की संभावना बलवती हो रही है ताकि हर मंडी और कस्बे में सरकार जूझने में लगी रहे।
 थर्मल के चारों ओर लकडिय़ों के अवरोधक और भारी सुरक्षा बल लगा कर सरकार ने आँदोलनकारियों को हताश करने की कोशिश की और साथ में वार्ता भी करती रही।
सरकार की ओर से नेताओं को बंधपत्र भिजवाए गए जो उन्होंने जला कर अपना रूख प्रगट कर दिया।
वार्ता असफल होने के बाद जरूरी भी नहीं रहा कि थर्मल गेट पर ही पहुंचा जाए। महापड़ाव कहीं भी डाला जा सकता था सो पास का ग्राम ठुकराना चुना गया ताकि छाया पानी का प्रबंध भी रहे।
अब सरकार छकने लगेगी कि उसे थर्मल का सुरक्षा प्रबंध के अलावा अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ेगी।
यह टिब्बा क्षेत्र प्रमुख रूप से सूरतगढ़ में पड़ता है और इस मांग को लेकर विधायक राजेन्द्र भादू से लोग खफा हैं। वे अब भादू की बात सुनना तो दूर,उसकी शकल तक नहीं देखना चाहते। हर ओर भारी नाराजगी विधायक के प्रति हो रही है। यही हालत भाजपा के अन्य नेताओं की है जो गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में राजनीति चला रहे हैं। 


 

यह ब्लॉग खोजें