राजस्थान की सरकार को खुली चुनौती:सरकार को फैसला करना ही होगा:
सूरतगढ़ के ठुकराना गांव में महापड़ाव:
घड़साना रावला पानी आँदोलन में बहुत कुछ सीखा है और ज्यादा मजबूत हुए हैं- माकपा नेता हेतराम बेनीवाल:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़।
ऐटा सिंगरासर माइनर के आँदोलन में सरकार ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है तथा पुलिस की महिला हाँडा बटालियन थर्मल पर बुला रखी है वहीं किसी हालात में निपटने के लिए आँदोलनकारी ग्रामों की औरतों की सोटा घोटा बटालियन भी तैयार हो गई है। मरदों को जूझते देख जोश में अपने आप ही बन गई यह लाठी घोटा बटालियन। मुंह पर घूंघट मगर हाथों में सोटा और घोटा। महिला पुलिस बल से निपटने और जरूरत पर अवरोधकों को तोड़ आगे घुसने को तत्पर रहेगी देशी बटालियन।
सूरतगढ़ थर्मल के पास में ठुकराना ग्राम में किसानों ने 24 अप्रेल से महापड़ाव शुरू कर दिया था जिसमें भीड़ देख कर जोश रहा है और अब आगे की रण नीति बनाई जाएगी।
सभी मानते हैं कि इस बार आँदोलन कई प्रकार से मजबूत है। पूर्व विधायक माकपा के वरिष्इ नेता और इलाके के लगभग आँदोलनों को चलाते रहने वाले ने साफ कहा है कि पूर्व के घडसाना रावला पानी आँदोलन से बहुत कुछ सीखा है इसलिए इस आँदोलन में बहुत अधिक मजबूती है तथा सरकार को किसानों की माँग माननी ही पड़ेगी।
आँदोलन में पूर्व विधायक गंगाजल मील का पूरा ग्रुप लगा है। मील ने तो जल संसाधन मंत्री डा.रामप्रताप को किसानों का विरोधी करार दिया है कि वे किसानों के हितों की बात नहीं कर रहे हैं।
बसपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और इलाके से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ कर दूसरे क्रम पर रह चुके डूंगर राम गेदर भी अपनी टीम के साथ दिन रात लगे हुए हैं। जमींदारा पार्टी के अमित कड़वासराऔर उनके साथी आँदोन में सक्रिय हैं।
इस आँदोलन में अनेक जोशीले नौजवान नेताओं का जन्म हुआ है।
जहां तक राजनैतिक वातावरण का सवाल है। इस समय भाजपा की हवा बुरी तरह से बिगड़ रही है और यही हालात रहे तो आने वाला वक्त भाजपा के लिए अच्छा नहीं होगा।
सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मृदा कार्ड वितरण का श्रीगणेश कर गए थे उसी दिन से मजाक हो रहा है तथा भाजपा का ग्राफ गिर रहा है।
महापङाव दुसरे दिन
ऐटा
सींगरासर माइनर के निर्माण की मांग को लेकर टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति
द्वारा आज महापङाव दुसरे दिन भी ठुकराना गांव में जारी रहा, महापङाव में
रात को भी बङी संख्या में डटे रहे। महापङाव पर सभा को संबोधित करते हुए
संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने आरोप लगाया कि 50 दिन से किसान
शान्ति पूर्ण आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन किसानों की जायज
मांग को नहीं सुन रहे हैं अब किसान अन्तिम दम तक महापङाव से नहीं हटेगा।
घङसाना क्रषि उपज मंडी चैयरमेन सत्यप्रकाश सिहाग ने कहा कि सरकार व प्रशासन
के इशारे पर कुछ लोग आन्दोलन को कमजोर करने के लिए अनूपगढ़ शाखा के पानी
को सरप्लस करने की बात कह रहे हैं जो अधारहीन है। माकपा जिला सचिव श्योपत
मेघवाल ने बताया कि कल पड़ाव स्थल पर 12 बजे किसानों की बैठक होगी जिसमें
आगे की रणनीति तैयार की जाएगी बैठक में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल भाग
लेंगे। सभा को जिला परिषद् सदस्य मंगेज चौधरी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष
नोहर सोहन ढील,शिव सेना प्रमुख औम राजपुरोहित, कालु थोरी, पूर्व जिला
प्रमुख प्रथ्वी मील, डुंगर गेदर, रघुवीर वर्मा, श्रवण सींगाठिया, जसराज
बुगालिया, गगनदीप वङिग आदि ने संबोधित किया।
ऐटा सिंगरासर माइनर के समाचार रपटें आदि पढऩे के लिए इसी साईट पर ऐटा सिंगरासर माइनर स्तंभ जरूर देखें।
ऐटा सिंगरासर माइनर के समाचार रपटें आदि पढऩे के लिए इसी साईट पर ऐटा सिंगरासर माइनर स्तंभ जरूर देखें।
|