सोमवार, 3 नवंबर 2025

टैगोर पीजी कॉलेज.RAS चयनित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं फ्रेशर एंड ओरियंटेशन डे कार्यक्रम

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 नवंबर 2025.

टैगोर पीजी कॉलेज में आर ए एस चयनित प्रतिभा सम्मान समारोह तथा फ्रेशर एंड ओरियंटेशन डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर ए एस सुष्मिता लेघा( टैगोर पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रा) थी कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ.सचिन जेतली ने की ।

आर. ए .एस.चयनित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाल ही में आर ए एस के रूप में चयनित हुई महाविद्यालय की पूर्व छात्रा सुष्मिता लेघा,तथा टैगोर एजुकेशनल ग्रुप की पूर्व छात्रा गुड्डी मीणा को फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर महाविद्यालय निदेशक डॉ.सचिन जेतली, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सोनी, उप प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह, अतिरिक्त निदेशक गगन सिंह ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर आर. ए .एस सुष्मिता लेघा ने महाविद्यालय से मिले सहयोग हेतु धन्यवाद करते हुए महाविद्यालय की बेहतरीन अनुशासित शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में विद्या अर्जन के लक्ष्य को मुख्य रखते हुए निरंतर कठिन परिश्रम करने का  कहा।

महाविद्यालय निदेशक डॉ. सचिन जेटली ने कहा कि टैगोर पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रा सुष्मिता लेघा हाल ही में आर .ए. एस में चयनित हुई है इनके साथ-साथ पूर्व में महाविद्यालय विद्यार्थियों प्रियंका जांगिड़ ,पूर्ण सिंह, विकास सहारण आर ए एस के रूप में तथा सुरेश डारा आर पी एस के रूप में पद स्थापित होकर सेवाएं दे रहे हैं। इनके अलावा अनेक विद्यार्थी महाविद्यालय से अध्ययन पूर्ण कर प्रशासनिक न्याय , शिक्षा ,एवं अन्य विभागों में  पद स्थापित हैं। सभी की उपलब्धि इस भ्रांति को तोड़ती है कि सफलता हेतु बड़े शहरों में अध्ययन आवश्यक है।

टैगोर एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार जेतली ने टैगोर एजुकेशनल ग्रुप के आर. ए.एस चयनित वि विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम संयोजक गगन सिंह ने बताया कि फ्रेशर एंड ओरियंटेशन डे कार्यक्रम के दौरान  नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने अपने परिचय के साथ-साथ नृत्य ,गायन, कविता पाठ, कॉमेडी ,शायरी इत्यादि के रूप में अपना टैलेंट प्रदर्शित किया।  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को उत्साह एवं उल्लास से भर दिया ।

नव प्रवेशित विद्यार्थिर्यों हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में बेस्ट स्माइल मनवीर कौर, बेस्ट हेयर स्टाइल छात्रा हिमांशु छात्र वाइज ,बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस छात्रा मंशा मिढ़ा  छात्र गर्वित, टॉलेस्ट बाय नवदीप, मिसमैचिंग मैचिंग रिया, चार्मिंग फेस प्रतियोगिता में अंशिका विजेता रहे । वही मिस्टर फ्रेशर वाईज, मिस फ्रेशर अंशिका बने। मि.फ्रेशर रनरअप आकाश, मिस फ्रेशर रनरअप  मोक्षिका रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ मुकेश शर्मा, प्रियंका सोनी, सुरभि अग्रवाल, नीता मिढ़ा, करण जोशी रहे 

कार्यक्रम में सम्मानित अभिभावकों के रूप में श्री महावीर लेघा, दिलीप लेघा,सुरेंद्र लेघा,मनीष लेघा जे.ई एन जो.विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) रहे।






कार्यक्रम के सफल संचालन में सहसंयोजक अश्विनी सोनी के निर्देशन में विभागाध्यक्ष नूपुर सचदेवा,मेघा गुप्ता, युधिष्ठिर कुमार, धनेश्वर सेवटा , स्टाफ सदस्यों सपना सिंगल ,हिमांशु कोठारी ,हरजिंदर सिंह, विकास कुमार ,सोमदत्त इत्यादि का सराहनीय  सहयोग  रहा।०0०




०0०

यह ब्लॉग खोजें