* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 अक्टूबर 2025.
महाराणा प्रताप चौक पर एपेक्स क्लब की ओर से लगाई गई ट्रैफिक पुलिस गुमटी सौ प्रतिशत गलत जगह पर लगाई गई है। दीपावली पर्व पर यह ट्रैफिक पुलिस ने लगवाई। गुमटी सड़क के बीच में होती है जहां वाहन सही घुमाव से दूसरी ओर ले जाया जा सके। लेकिन यह गुमटी एपेक्स क्लब ने गलत जगह लगाई। रेलवे स्टेशन से महाराणा प्रताप चौक होकर पुरानी धान मंडी जाने वाले को गुमटी से घुमाव लेते परेशानी होती है। आसानी से घुमाव ले ही नहीं सकता। मौके पर इस स्थिति को समझा जा सकता है कि गुमटी गलत जगह लगाई गई है।
एपेक्स क्लब शहर के बीच में केवल अपने नाम प्रचार के लिए यह कार्य कर चुका है जिससे भविष्य में दुर्घटनाएं होने का खतरा हो गया है। इसमें ट्रैफिक पुलिस की गलत सहमति है। दुर्घटनाओं की पूरी जिम्मेदारी एपेक्स क्लब अध्यक्ष, कार्यकारिणी की होगी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। एपेक्स को यहां इसी स्थान पर गुमटी लगाने की कोई अधिकारिक स्वीकृति है तो वह अधिकृत अनुमति पत्र ले लेना चाहिए ताकि भविष्य में जिम्मेदारी में इस्तेमाल हो सके।
* करीब 40-45 साल पहले यहां सड़क बीच में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गोल चौकी बनवाई गई और उससे वाहन टकराते। उसके विरोध और हटाने की मांग के बाद वह हटाई गई। यहां सड़कें चौड़ी नहीं है कि उनके बीच में गुमटी लगे।
👌 ट्रैफिक पुलिस सड़क के बीच सब्जी की 2 दुकानें नहीं हटवा रही। लोग देख लें हर शाम यह घोटाला।०0०
०0०





