* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 जून 2025. कुछ दिन की भयानक तपत और लू के थपेड़ों के बाद आज दोपहर बाद 3-30 बजे धीमी हवा और धीमी बरसात शुरू हुई। कुछ समय बाद हवा तूफानी हुई और बरसात भी तेज हो गई। बरसात आधा घंटे से अधिक होने का लग रहा है। कम से कम आज तापमान 5 तक डिग्री कम हो सकता है। आधे घंटे की बरसात के बाद भी हवा में गर्माहट है।०0०
०००००