शुक्रवार, 23 मई 2025

भीषण गर्मी में नगरपालिका का ठंडा पानी टैंट और छाया.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 मई 2025.

भीषण गर्मी में आमजन को ठंडा पानी और छाया के लिए महाराणा प्रताप चौक पर नगरपालिका की ओर से एक टैंट लगाया हुआ है। टैंट में बैठने सुस्ताने के लिए कुर्सियां भी हैं।

यहां पानी पीने वालों की भीड़ हर समय देखी जा सकती है। आज यह फोटो दिन में 11-27 बजे खींचा गया उस समय भी पानी पीने के लिए पहुंचे स्त्री पुरूषों की भीड़ थी। ०0०





०००००

यह ब्लॉग खोजें