ओसवाल सोप ग्रुप व्यापारी स्नेह मिलन.सूरतगढ़ शानदार.
करणीदानसिंह राजपूत *
ओसवाल सोप ग्रुप व्यापारी स्नेह मिलन समारोह बहुत शानदार रहा जिसमें व्यापारियों के अलावा राजनेताओं, सामाजिक संगठनों, कलाकारों आदि ने भी भाग लिया। सूरतगढ़ के दो पूर्व विधायक अशोक नागपाल एवं राजेंद्र सिंह भादू तथा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा भी शामिल हुए।
व्यापारियों ने भव्य आयोजन की सराहना की।
अग्रसेन भवन सूरतगढ़ में 20 म ई 2025 को किया गया।
सर्वप्रथम ओसवाल सोप ग्रुप के मैंनेजिंग़ डायरेक्टर आदित्य जैन और प्रभात जैन व श्री भेरुनाथ एजेंसी के राहुल गाबा,किशोर गाबा और मुख्य अतिथि सहित सभी ने भगवान श्री गणेश के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
* ओसवाल सोप ग्रुप कंपनी के मैनेजर राहुल चौधरी ने व्यापारियों का मनोरंजन व राजस्थानी फिल्मों के हास्य कलाकार नगेंद्र सिंह शेखावत द्वारा व्यापारियों को हास्य चुटकुले सुना कर सभी का दिल जीता।
* इसके बाद व्यापारियों द्वारा लकी कूपन निकाल कर पुरस्कार प्राप्त किये गए। लकी कूपन में *प्रथम पुरस्कार फ्रीज पारीक किरयाना स्टोर पालीवाला* *दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन अरिहंत किरयाना स्टोर सूरतगढ़* को मिला।
11 कूपन पर एक मास्टर कूपन का लकी ड्रा किया गया इसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल *रानी सती किराना स्टोर कालू* लूणकरणसर को मिला सबसे ज्यादा कूपन करने बनाने वालों को ओसवाल सोप ग्रुप कंपनी ने पुरस्कार भी दिए ।
सबसे ज्यादा कूपन एक नंबर पर *पारीक किरयाना* पालीवाला को AC दिया
दूसरा नंबर *बालाजी होलसेल भंडार* सूरतगढ़ डबल डोर फ्रीज तीसरा नंबर *लोकेश कुमार दुग्गड़* लूणकरणसर मोबाइल और चौथे नंबर पर *S S एजेंसी* सूरतगढ़ को फ्रीज 5 वें नंबर *गोविंद किरयाना स्टोर* सोमासर वाशिंग मशीन भेंट की गई।मास्टर कूपन के व्यापारियों को बेस्ट सेलर का अवार्ड दिया ओसवाल सोप ग्रुप के मालिक आदित्य जैन को राहुल गाबा ने सम्मान चिह्न दिया।किशोर कुमार गाबा किरयाना व्यापारी संघ के अध्यक्ष भी हैं ने टीम सहित प्रभात जैन को सम्मान चिह्न दिया।
ओसवाल सोप के क्षेत्रीय वितरक श्री भेरुनाथ एजेंसी सूरतगढ़ के राहुल गाबा किशोर कुमार गाबा ने सभी व्यापारी भाईयों का स्वागत किया। व्यापारियों के तिलक लगाया गया। समारोह में उपस्थित सभी का आभार प्रगट किया गया। सूरतगढ़ में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। ओसवाल सोप ग्रुप की ओर से सूरतगढ़ में समारोह दूसरी बार किया गया था।
*