* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 मई 2025.
राजस्थान सरकार की ओर से सूरतगढ़ की कच्ची बस्ती में वार्ड नं 5 में स्टेडियम के पीछे खुले शहरी आयुष् आरोग्य मंदिर में आबादी निवसियों विशेष कर अल्प आय गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग के लोगों को ईलाज और जांच,टीकाकरण आदि का लाभ मिल रहा है।
इस चिकित्सालय में डाक्टर देवाशीष सेठी से भेंट हुई। युवा डाक्टर उत्साह भरे हैं लोगों के ईलाज के लिए। बातचीत में डाक्टर मधुरभाषी लगे।
* डाक्टर ने बताया कि अभी सामान्य सभी रोगों का ईलाज है। प्रतिदिन 50-60 रोगी आते हैं। कुछ जांचे जो पट्टिका पर संभव है वे यहां की जाती हैं। शुगर बुखार होमोग्लोबिन आदि। सामान्य रूप से इंजेक्शन दवा की भी सुविधा है। फ्रीज में रखी जाने वाली दवाएं इंजेक्शन दवाएं नहीं है। फ्रीज कोई सामाजिक संस्था या व्यक्ति दान में उपलब्ध करा दे तो फिर अनेक ईलाज यहां संभव हो सकेंगे। अभी गर्मी मौसम में चिकित्सालय समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है जिसमें रोगी पहुंच सकते हैं।
* ओमप्रकाश कालवा जब नगरपालिका अध्यक्ष पद पर थे तब उन्होंने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस बस्ती में चिकित्सालय खोलने की सलाह दी जिस पर स्वीकृति हुई। मेरी बातचीत यहां मौजूद स्टाफ से भी हुई, सभी मरीजों की सेवा के लिए उत्साही लगे।
* मैं आज उस क्षेत्र में सुबह पत्रकार दृष्टि से अवलोकन पर था। मेरा मानना है और कहना है कि आसपास के निवासियों को इस चिकित्सालय से ईलाज करवाने पहुंचना चाहिए।
** यह कोशिश भी रहेगी कि कोई संस्था या दानदाता फ्रीज भेंट करे। इस संबंध में डाक्टर से भी बात की जा सकती है।
०0०
*****