बुधवार, 21 मई 2025

ईओ अध्यक्ष को बड़ा झटका: उपभोक्ता प्रतितोष आयोग का फैसला:भूखंडो के कब्जे नहीं दिए थे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21 मई 2024. राजीव आवासीय योजना में 2013 में नीलाम किए 7 भूखंडों की राशि वसूल करने के बावजूद कब्जा नहीं देने पर 20 मई 2025 को जो निर्णय दिया है, उससे

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और  अध्यक्ष को समतुल्य कीमत के भूखंड तो देने ही हैं, मगर 3,50,000 रू.मानसिक शारीरिक क्षतिपूर्ति के 70 हजार रू.परिवाद खर्च के भी चुकाने होंगे।

जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष साहब राम मोट्यार एवं दो सदस्य दीपक कुमार  व परमजीत कौर की ओर से उक्त निर्णय दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद किया गया। नगरपालिका के वकील की ओर से दलीलें दी गई कि खरीदारों को उपभोक्ता नहीं माना जाए,इनकी तरफ से पहले नोटिस नहीं दिया गया, लेकिन आयोग ने ये दलीलें स्वीकार नहीं की और खरीदारों को उपभोक्ता माना। ये खरीदार सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैतसर क्षेत्रों के हैं।

* राजीव आवास योजना सन 2013 में भूखंड नीलामी से किए गए थे।  7 प्लॉट नं 68,67,19,30,20,47,31 जिनकी कीमत एक करोड़ 17 लाख 11 हजार रुपए नगर पालिका ने खरीदारों से ले लिए रजिस्ट्री करवा दी मगर कब्जा दिए जाने की मांग की तब मौके के ऊपर कब्जा देने से इनकार कर दिया। यह कहा गया कि उच्च न्यायालय में एक रिट लगी हुई है।

* सन् 2021 में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से यह कहा गया कि जिन लोगों को खरीदे हुए भूखंड नहीं मिले हैं उन्हें समतुल्य रकम के भूखंड अन्यत्र दिए जाएं या फिर जमा रकम जमा तारीख से 9 प्रतिशत ब्याज सहित लौटाई जाए।

* सूरतगढ़ में भूखंड खरीदारों की ओर से जिला श्रीगंगानगर के उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में यह मामला 2022 में पेश किया गया। आयोग ने भूखंड के खरीदारों के और प्रतिपक्ष अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष के अधिवक्ताओं से सुनवाई के बाद फैसला दिया। 

* दो माह में समतुल्य कीमत का भूखंड कहीं दिया जाए या जमा रकम 9% ब्याज के साथ लौटाई जाए।इसके साथ ही प्रत्येक मामले में ₹50,000 क्षतिपूर्ति और ₹10,000 परिवार खर्च संबंधित खरीदारों को दो माह में संयुक्त रूप से या अलग-अलग रूप से चुकाने का भी आदेश दिया गया है।  मानसिक शारीरिक क्षतिपूर्ति 3,50,000 रुपए और परिवाद खर्च 70,000 रुपए बनता है। अब यह कौन से अधिशासी अधिकारी को और कौन से अध्यक्ष को चुकाना है?  सन 2013 में जब नीलामी हुई थी उसे समय अध्यक्ष पद पर बनवारी लाल मेघवाल पीठासीन थे।  बनवारी लाल 2009 से 2014 तक अध्यक्ष पद पर रहे थे। ये सात फैसले अलग-अलग विवरण प्राप्त हुए हैं जो शीघ्र ही खरीदारों के नामों सहित प्रकाशित किए जाएंगे।०0०

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाईम) सूरतगढ़.

94143 81356.








*****

यह ब्लॉग खोजें