* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 7 मई 2025.
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर सूरतगढ़ रोड़ स्थित एक सिनेमा हॉल परिसर में अचानक हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन का समूचा अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सालय ले जाकर चिकित्सा आरंभ की गई। मौका था बुधवार शाम को जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य को देखते हुए मॉक ड्रिल का।
सूरतगढ़ रोड़ स्थित सिनेमा हॉल परिसर में दुश्मन द्वारा किये गये हमले से आगजनी पर सूचना पाकर पहुंची अग्नि शमन गाड़ियों द्वारा तत्काल काबू पाया गया। नागरिक सुरक्षा की टीम द्वारा परिसर की अंतिम मंजिल पर फंसे नागरिकों को रस्सी के माध्यम से रेसक्यू कर नीचे उताया गया। मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. मंजू, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व राहत में लगे दल कार्मिकों के साथ आवश्यक उपकरण लेकर पहुंचे। घटना स्थल पर घायल हुए नागरिकों को प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसी दौरान हताहतों को राधास्वामी डेरे के पास बनाए अस्थाई सेफ हाउस में उपचार दिया गया।
सिनेमा हॉल में आग पर काबू पाने के बाद दर्शकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन की टीम व अन्य विभागों में समन्वय व तालमेल नजर आया तथा बिना किसी विलम्ब के घायलों को राहत दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने अतिशीघ्र आगजनी पर काबू पाया। मॉक ड्रिल के पश्चात जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने राहत में लगे विभागों के अधिकारियों, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनसीसी व स्काउट के वॉलिंटियर को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य आरम्भ करने होते हैं। इस कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। जितना जल्दी राहत कार्य प्रारम्भ होगा, उतने ही ज्यादा नागरिकों की जान व माल की रक्षा कर सकेंगे। सिविल डिफेंस के श्री निर्मल जैन व उनकी टीम द्वारा मौके पर बचाव कार्य का प्रशिक्षण देकर घायलों के उपचार और राहत कार्य की जानकारी दी।
मॉक ड्रिल के दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, बी. आदित्य, श्री रामेश्वरलाल, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम श्री रणजीत, नगरपरिषद आयुक्त श्री दीपक चंदन, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला, श्रीमती शिवा चौधरी, डीएसओ श्रीमती कविता, श्री देवानंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, उनकी टीम, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।o0o
०0०