* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 मई 2025. युद्ध कालीन हालात में भी बड़े दुकानदार सड़कों पर सामान रखकर बाधा डालने के गंदे रवैये को छोड़ नहीं रहे। यह रवैया नगरपालिका प्रशासन की ढील के कारण भी है। दुकान मालिकों को प्रशासन की ढील का मालुम है,इसलिए वे वर्तमान हालात में भी आदत सुधार नहीं रहे। सैंकड़ों दुकानें हैं और सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले 20-25 हैं जो नहीं मानते।
* नगरपालिका प्रशासन पालिका स्टाफ सुबह बाजार खुलने से पहले सड़कों पर उपस्थित किया जाए और वह दुकानदार को सड़क पर सामान रखने ही नहीं दे। उसी समय लाऊडस्पीकर से घोषणा भी होती रहे। एक तरीका यह भी देख लिया जाए और फिर भी नहीं माने तो सामान जब्ती के लिए जेसीबी से उठवाया जाए और ट्रैक्टर ट्रोली में लोड कर स्टोर में ले जाया जाए। नगरपालिका प्रशासन के पास सड़क पर अतिक्रमण सामान जब्त करने का अधिकार है और यह सख्ती कानून नियम वर्तमान हालात में भी लागू नहीं किए जाएंगे तो फिर कब लागू होंगे? यह नगरपालिका के प्रशासक उपखण्ड अधिकारी को बाजार में निकल कर देखना और सोचना है। ०0०
****