सूरतगढ़ में दीनानाथ बब्बल एडीएम नियुक्त.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 10 मई 2025.
सूरतगढ़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर वरिष्ठ आर ए एस दीनानाथ बब्बल की नियुक्ति हुई है।
दीनानाथ बब्बल परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम जयपुर में थे जहां से सूरतगढ़ स्थानांतरित किए गए हैं।सूरतगढ़ में यह पद रिक्त था।
* संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने 9 मई 2025 को बब्बल के सूरतगढ़ पद स्थापना के एकल आदेश जारी किए।
दीनानाथ बब्बल की प्रशासनिक पद पर पहली नियुक्ति 28 फरवरी 2014 को शाहाबाद ( बारां)में एसडीएम के पद पर हुई। धरियाबाद जिला प्रतापगढ़ में भी एसडीएम के पद पर रहे।०0०