बुधवार, 7 मई 2025

भारत का पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक.लोग टीवी पर एकटक .

 

* टीवी.विडिओ और न्यूजपेपर्स.

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 मई 2025.

भारत का आप्रेशन सिंदूर के तहत पीओके  और पाकिस्तान के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक के तहत कार्वाई कर तबाही की है। जम्मू कश्मीर एल ए सी पर फायरिंग हो रही है और भारत की ओर से जवाब दिया जा रहा है। वायुसेना और सेना की संयुक्त कार्रवाई है। भारत ने अमेरिका सहित अनेक देशों को सूचित किया है। पूरे विश्व में हलचँ मची है। 

सुबह आर्मी की पत्रकार वार्ता में डिटेल में जानकारी दी जाएगी। 

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ 26 टूरिस्टों की मौत हुई। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने 14 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर से इसका करारा जवाब दिया है। इंडियन एयरफोर्स के पास अलग-अलग तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इसमें स्वदेशी तेजस से लेकर फ्रांस से लिए रफाल तक शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया। पहलगाम में आतंकी हमले में अनेक महिलाओं का सिंदूर उजड़ा इसलिए इस कार्रवाई का नाम सिंदूर रखा गया।


👌भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रात एक बजकर 44 मिनट पर बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि अब से कुछ देर पहले इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। पाकिस्तान और पीओके में जहां से भारत में आतंकी हमले किए गए और हमले की योजना बनाई गई, उन ठिकानों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि और 9 साइट को टारगेट किया गया है। भारत ने कहा कि हमारा एक्शन फोक्स्ड, नपातुला और तनाव न बढ़ाने वाला है। पाकिस्तान मिलिट्री के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत सरकार ने कहा कि भारत ने टारगेट और तरीके को चुनने में बहुत संयम बरता है।०0०









०0०


यह ब्लॉग खोजें