* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 6 मई 2025.बालू रेत के टिब्बों को संरक्षित रखने के लिए नगरपालिका की ओर से हनुमान खेजड़ी मंदिर प्रबंधन समिति को हनुमान खेजड़ी मंदिर के पीछे की नगरपालिका की जमीन दी गई है। इस अनुबंध पर ईओ पूजा शर्मा के नाम सहित हस्ताक्षर हैं। हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर हैं।
* यह अनुबंध आज 6 मई 2025 को किया गया है जिसमें अपूर्णता है और बड़ी चूक है।
👌 नगरपालिका में अभी बोर्ड नहीं है और प्रशासक उपखंड अधिकारी है। बोर्ड होता तो अध्यक्ष के हस्ताक्षर अनिवार्य होते जिसकी जगह प्रशासक के हस्ताक्षर के बिना यह अपूर्ण है। इसमें स्पष्ट रूप में जमीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग मीटर या हैक्टर का उल्लेख नहीं है जो अनिवार्य है। अनुबंध में बालू टिब्बों को संरक्षण देना है। तब टिब्बों के रूप में ही इनका संरक्षण होगा। उसको बाग बगीचे के रूप में परिवर्तन नहीं किया जा सकता। अनुबंध में बाग बगीचे का उल्लेख है।
**अकेले ईओ पद से इस प्रकार का अनुबंध नहीं हो सकता।
👍 लोगों की मांग ज्ञापन,आवाज आदि बालू रेत के टिब्बों के संरक्षण बचाव के हैं। बालू टिब्बों का ही आकर्षण है। बाग बगीचे लगेंगे तो बालू रेत के टिब्बों का रूप तो नहीं रहेगा जिनको पर्यटन का आकर्षण बनाए रखना चाहते हैं।०0०
* करणीदानसिंह राजपूत.
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
*******
*******