* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 5 मई 2025. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा की नगरपालिका अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने की पक्की ईच्छा है। एक दंत चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में चुनाव संबंधी बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव सीधा जनता से होता है तो वे चुनाव लड़ेंगे। यह बातचीत मुझसे( करणीदानसिंह राजपूत ) से हुई। आज 5 मई को बलराम वर्मा का जन्मदिन है। बलराम वर्मा के घर पर किसी न किसी विवाद निपटारे की पंचायत होती रहती है और लोग संतुष्ट होकर लौटते हैं। आज सुबह जब बातचीत हो रही थी तभी मोबाइल पर घंटी बजी। घर से संदेश था पंचायत का कि लोग आए हुए हैं,इंतजार कर रहे हैं। बलराम वर्मा रवाना हो गये।
वर्मा सरपंच, पार्षद,पुत्र और पुत्र वधु पार्षद रह चुके हैं। सेठ रामदयाल राठी राजकीय उ.मा.विद्यालय में छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू हुई। विधानसभा चुनाव भी क ई बार लड़ चुके हैं और वर्तमान में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संघर्ष और आंदोलन कर चुके हैं।
नगरपालिका का अध्यक्ष पद बहुत पापुलर और जनता में विधायक से बड़ा माना जा रहा है।
०0०
5 मई 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)०0०
*****