रविवार, 4 मई 2025

निजी विद्यालयों की प्रबंधन एवं वित्तीय चुनौतियों पर सेमिनार हुआ.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 4 मई 2025.

 निजी विद्यालयों के प्रबंधन, संचालन संबंधी समस्याओं एवं वित्तीय सहयोग के विविध पक्षों पर एक सेमिनार का आयोजन यहां होटल गोल्डन इन में आयोजित किया गया। निजी विद्यालयों के रखरखाव व वित्तीय प्रबंधन पर आधारित तीन सत्र संपन्न हुए।

सेमिनार के विभिन्न सत्रों में मुख्य अतिथि के रूप में निशा के स्टेट प्रमुख दिलीप मोदी, सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोडाराम भादू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  नरेश रिणवा सहित प्रवीण अरोड़ा, डॉ. सुशील जेटली, अनिल धानुका, लाल चंद, गिरीराज खेरिया, के. आर. धिनवा, रिसाल सिंह पायल, रामदयाल सहारण, राजेन्द्र बाबू मिश्रा, खयाली राम साहू ,नवीन खेमका एवं गुलशन धानुका विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।


*वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका, ढांचागत सुधारों की आवश्यकता एवं वित्तीय सुदृढ़ता के उपायों पर विस्तारपूर्वक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बीकानेर संभाग से जुड़े लगभग 150 से अधिक शिक्षण संस्थानों के संचालक एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

सेमिनार के दौरान अपॉर्च्युनिटी फाइनेंस की प्रतिनिधि साक्षी मोदी एवं वर्थना की जोहा जबी ने  अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में महाराजा अग्रसेन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के श्री विपुल गुप्ता ने संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्सेज व छात्रवृत्तियों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की।

पूरे कार्यक्रम का भावपूर्ण एवं संयोजित संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रोहिताश शर्मा एवं डॉ. दिव्या राजपुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी आमंत्रित अतिथियों एवं संस्था प्रमुखों को सम्मानित किया गया । 

यह सेमिनार महाराजा अग्रसेन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, वर्तना नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस एवं अपॉर्च्युनिटी फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। ०0०





****

यह ब्लॉग खोजें