* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान सरकार डीएलबी विभाग में अधिशासी अधिकारी आदि विभिन्न पदों को प्रति नियुक्ति आदि पर भरने के लिए बहुत बड़ी तैयारी शुरू हो चुकी है।साक्षात्कार भी शुरू हो चुके हैं।राजस्थान सरकार डीएलबी ने इन पदों को भरने के लिए 11 दिसंबर 2024 को सूचना जारी की थी। आवेदन 31 दिसंबर 2024 तक करने थे।
ताजा सूचना के अनुसार अधिशासी अधिकारी द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ श्रेणी, राजस्व अधिकारी प्रथम और द्वितीय श्रेणी, कर निर्धारक, संयुक्त विधि परामर्श,उपविधि परामर्श, सहायक विधि परामर्श, वरिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सिविल विद्युत और यांत्रिक,उपनगर नियोजन, सहायक नगर नियोजक, नगर नियोजक सहायक, वरिष्ठ प्रारूपकार,सहायक लेखा अधिकारी प्रथम, सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ लेखाकार, राजस्व निरीक्षक,सहायक राजस्व निरीक्षक,मुख्य सफाई निरीक्षक प्रथम और द्वितीय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी। ये कुल 3999 पद हैं। सूचना है कि अधिशासी अधिकारी आदि पदों पर साक्षात्कार भी शुरू हो चुके हैं।
०0०
****