सीबीआई ने भ्रष्टाचार घूस की सूचना देने की अपील की.
* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर 18 अप्रैल 2025.
राजस्थान में केन्द्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों या राष्ट्रीयकृत बैंकों में रिश्वत मांगे जाने या भ्रष्टाचार के बारे में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सूचित करने की अपील सीबीआई ने की है। सीबीआई समय समय पर ऐसी अपील करती है कि आम जन परेशान नहीं हो।
सीबीआई के जयपुर कार्यालय का पता, फोन नं,मोबाइल नं,और ईमेल पता भी जनता के लिए सार्वजनिक रूप से जारी किए हैं।
सीबीआई, 1, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर,
* दूरभाष 0141-2228315,
मो.न. 9414022600
ईमेल: hobacjpr@cbi.gov.in
******