सोमवार, 31 मार्च 2025

श्रीकुंडिया सारस्वत समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा: धर्मशाला निर्माण पहले.

 

सूरतगढ़ 31 मार्च 2025.

श्री कुंडिया सारस्वत समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने 30 सितंबर मार्च को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धर्मशाला के रुके हुए कार्यों को पूरा करवाने में प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि श्री कुंडिया सारस्वत समाज विशाल समाज है और सभी को एक साथ लेकर के चलना है, समाज में छुटपुट घटनाएं होती रहती है। अभी पहला कार्य धर्मशाला संपूर्ण निर्माण का है जो अधूरा बीच में रुका हुआ है। 

*प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा मंत्री पवन कुमार तावनिया ने विचार रखे। 

उपस्थिति में कोषाध्यक्ष लालचंद शर्मा, हरि प्रकाश, मदन ओझा शिव शंकर ओझा,कालूराम तावनिया,पूनम चंद तावनिया, सत्यनारायण तावणिया, सुरेंद्र ओझा, दीपेश कुमार, देवेंद्र शर्मा,सत्यनारायण सारस्वत, मुकेश तावनिया, अनिल शर्मा, चिरंजीलाल, हरिमोहन शर्मा पृथ्वीराज सारस्वा, कमल तावनिया और सुशील तांवणिरियां आदि उपस्थित हुए।०0०




यह ब्लॉग खोजें