बुधवार, 26 मार्च 2025

अतिक्रमण पर पंचायत प्रशासक,ग्राविअ जिम्मेदार.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 मार्च 2025.

नंदीशाला के सामने राजपुरा पीपेरन ग्राम पंचायत क्षेत्र में 22-23 मार्च की रात में अतिक्रमणकारियों ने पिल्लर लगाए जिनको तुरंत हटवाना की और कानूनी कार्वाई पुलिस में कराने की पूरी जिम्मेदारी पंचायत के प्रशासक और ग्राम विकास अधिकारी की है। प्रशासक लालचंद ( पूर्व सरपंच जिन्हें सरकार ने प्रशासक नियुक्त किया,और ग्राम विकास अधिकारी करणीसिंह हैं। इनको अपनी जमीन का ध्यान होना चाहिए जिसकी जिम्मेदारी भी है। ये उपखंड अधिकारी को सूचना दें और तुरंत हटवाएं। ऐसी सूचना है कि इस भूमि पर अदालत का स्टे है और स्टे अभी कायम है।

* विदित रहे कि अतिक्रमण रोकने का कहने पर भाजपा नेता श्रीभगवान सेवटा को जानसे मार डालने की धमकी मिली। जिसकी शिकायत सूरतगढ़ सिटी थाना अधिकारी दिनेश सारण और एसपी को दी गई। ०0०* करणीदानसिंह राजपूत, पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिकृत मान्यता प्राप्त) सूरतगढ़ ( राजस्थान ) 

94143 81356.

*******


यह ब्लॉग खोजें