बुधवार, 26 मार्च 2025

दफ्तरों में भ्रष्टाचारियों पर कार्वाई होगी.

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी पद अधिकारी हो या कर्मचारी पर हर स्तर की कार्रवाई होगी।

👌 फोटो विडिओ न्यूज सभी होंगे।

👌 भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत होगी और कराने पर,कराने वाले को जो सहयोग होगा करने में पूरी कोशिश रहेगी। जनता का काम रोकना, देरी करना, *शिकायतें होने पर जांच में झूठे जवाब देना,सरकारी दफ्तरों में बाहरी व्यक्ति को फाईलें सौंपना, दफ्तरों में बाहरी व्यक्तियों को कर्मचारियों की बैठाकर सरकारी फाईलों में काम कराने वाले, अतिक्रमणों को तोड़ने में कार्रवाई नहीं करना, सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग और गैराज के बजाय अपने आवासों पर रखना, परिवारों सहित घूमना अधिकार क्षेत्र से बाहर ले जाना, उपयोग से पहले ड्राइवर बुक में यात्रा का नोट नहीं डालना, 

 संबंधित ब्रांच कर्मचारी अधिकारी और कार्यालय के अधिकारी सभी गैरकानूनी कार्यों में दोषी होते हैं और हर भ्रष्टाचारी पर कार्वाई कराने में सक्षम तरीका अपनाया जाएगा।

* भ्रष्टाचार तो भ्रष्टाचार ही है। सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध है इसलिए विभिन्न जांच एजेंसियां है और उनके पास भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने अदालत तक पहुंचाने की शक्तियां भी है।

* भ्रष्टाचारियों के सहयोगी, उनके पक्ष में दलीलें देने वाले, भ्रष्टाचारियों की अनैतिक हरकतें देखने वाले भी अपना कालापन दूर करें तो अच्छा नहीं तो वे भी कहीं गैरकानूनी कार्रवाई में आ सकते हैं।

26 मार्च 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिकृत मान्यता) सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*******

०0०


यह ब्लॉग खोजें