25 नयी नगरपालिकाएं कहां बनेंगी.5 क्रमोन्नत होंगी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़।
राजस्थान विधानसभा में बुधवार 12 मार्च को विनियोग और वित्त विधेयक पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में 25 नई नगर पालिकाओं के गठन और 4 नगरीय निकायों को उन्नत किये जाने की घोषणा की।
नवीन नगर पालिकाएं जिला
पीसांगन ( अजमेर)
जसोल और समदड़ (बालोतरा)
रायपुर (ब्यावर)
बीगोद और बनेड़ा ( भीलवाड़ा)
साहवा (चूरू)
मनिया और सेपऊ (धौलपुर)
खाटू खुर्द——(डीडवाना कुचामन)
अरनोद——— (प्रतापगढ़)
डग,खानपुर और मनोहर थाना(झालावाड़)
मंड्रेला, बुहाणा और मलसीसर (झुंझुनूं)
कालाडेरा,कानोता और खेजरोली—(जयपुर)
मथानियां (जोधपुर)
सूरौठ (करौली)
रियांबड़ी (नागौर)
पलसाना (सीकर)
मंडार (सिरोही)
इन नगर निकायों का क्रमोन्नयन
जैतारण———————ब्यावर
छबड़ा———————-बारां
निम्बाहेड़ा——————चित्तौड़गढ़
रावतसर——————-हनुमानगढ़
****