* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 फरवरी 2025.
सूरतगढ़ शहर बचाओ समिति के बैनर पर यहां के विधायक डुंगरराम गेदर की अगुवाई में जनता ने आबादी में नगरपालिका की बिना स्वीकृति के अवैध बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट को जनता ने घंटों तक घेरे रखा। समिति के जूझारू लोगों ने भाषण दिए और धरना लगा दिया कि जब प्रशासन बात करेगा और सही स्थिति बताएगा तब यह धरना खत्म होगा। पुलिस का भारी बंदोबस्त था। पहले तहसीलदार आए जिनके सामने सवालों की झड़ी लगादी गई। आखिर एसडीएम संदीपकुमार काकड़ आए लेकिन कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया। जनता लिखित में देने की बात पर अड़ गयी कि प्रशासन लिख दे कि निर्माण एकदम सही है और इससे शहर को कोई खतरा नहीं है। फंसे हुए प्रशासन ने आखिरकार निर्माण कार्य करवा रहे प्रतिनिधि को बुलाया। बातचीत और कागजात विधायक ने देखे। नगरपालिका की ओर से निर्माण की स्वीकृति ही नहीं थी। समिति के एक नेता पृथ्वीराज जाखड़ ने निर्माता प्रतिनिधि को चैलेंज दिया कि नगरपालिका की स्वीकृति के बिना कुछ भी निर्माण नहीं कर सकते। प्रतिनिधि ने कहा कि नगरपालिका में आवेदन लगाएंगे।
👍 सवालों का तूफान प्रशासन को भी चुनौती दे रहा था। आखिर उपखंड अधिकारी ने निर्माता प्रतिनिधि को 7 दिन का समय वैध कागजात स्वीकृति आदि दिखाने का कहा है और तब तक निर्माण बंद रखने का भी कहा है।
* यह बात भी बार बार उठी कि गैस प्लांट लगाना है तो आबादी क्षेत्र से दूर लगाएं।०0०
**