शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

भाजपा नेता बाबूसिंह खीची की पत्नी का निधन

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 जनवरी 2025.

भाजपा नेता बाबूसिंह खीची की धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर का करीब 65 वर्ष की उम्र में

 हृदयाघात से 9 जनवरी को निधन हो गया। 

बाबूसिंह खीची को यह दुखद सूचना जयपुर में मिली तब वे तुरंत ही रवाना हुए। 

भंवर कंवर का अंतिम संस्कार निजी खेत में चक 2 आर.जे.डी ( रोझड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी) में किया गया। अंतिम रस्म 19 जनवरी को होगी।(सूरतगढ़ छतरगढ रोड पर छतरगढ से पहले यह चक 2 आर.जे.डी आता है।)

 श्री खीची करीब 45 सालों से सूरतगढ़ क्षेत्र में सक्रिय हैं। पैंसठ वर्षीय खीची सूरतगढ़ के विधायक रहे गुरूशरण छाबड़ा के संघर्षों के साथी और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के चुनावों के साथी रहे हैं। छाबड़ा के शराबबंदी आंदोलन के बाद अब पिछले कुछ वर्षों से पूजा छाबड़ा के शराबबंदी आंदोलन में और समाजसेवा व राजनीति में सक्रिय हैं। 

* मुझे भंवर कंवर के निधन का यह दुखद समाचार देरी से आज रात्रि में मिला तब श्री खीची से बात की। 

* परमब्रह्म भंवर कंवर को मोक्ष प्रदान करें।

* नमन.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार, सूरतगढ़।०0०


यह ब्लॉग खोजें