* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की राजस्थान में 17 दिसंबर 2024 के बाद तीसरे दिन ही 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फिर हुई भेंट की तस्वीर सामने आते ही अपने अपने अनुमान लगाकर समाचार और रिपोर्ट्स प्रकाशित प्रसारित हुए हैं। लेकिन इसके पीछे की गूढ राजनीति किसी के समझ में नहीं आ सकती। मोदी ने बुलाया हो ऐसा कोई समाचार नहीं है लेकिन दोनों के बीच लगभग 20 मिनट की भेंट में घरेलू पारिवारिक तो बातें हुई नहीं बातचीत तो राजनीति पर ही हुई होगी। इस शीघ्रता की भेंट से लगता है की दोनों के बीच कुछ पनप रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की यह तस्वीर स्वयं राजे ने शेयर की की है। राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' और अपने फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए एक संक्षिप्त संदेश भी लिखा। "विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।' राजनैतिक भेंट को भी शिष्टाचार भेंट लिखने का प्रचलन है।
** राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए बधाई दी जाने पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और अनुमान लगाए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वसुंधरा राजे को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का एक्सटेंशन टाईम भी पूरा हो रहा है।
इस दिल्ली की भेंट से 3 दिन पहले ही 17 दिसंबर को जयपुर में भी दोनों की भेंट हुई थी। इससे पहले जयपुर में 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के दौरान राजे पूरी तरह से चैतन्य नजर आई थी। उन्होंने पहले तो पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर अगवानी की और उसके बाद वो उनके साथ उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त मौजूद रही थी।
इसी हफ्ते 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
राइजिंग समिट के दौरान राजे ने पीएम मोदी को लेकर कही थी ये बात
राइजिंग समिट के दौरान राजे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं। यह बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब है कि गहलोत सरकार के एक साल बाद जो बदलाव किए हैं, वे रंग भी ला रहे हैं।यह बहुत ही अच्छी बात है। पीएम मोदी ने आज जो कहा MSME की बात की उन कदमों पर चलेंगे तो इसका निश्चित रूप से जनता को लाभ मिलेगा।
👌 फिलहाल देश काल में चल रही राजनीति में वसुंधरा राजे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट और दोनों के चेहरों पर मुस्कान को पढते हुए अनुमान लगाए जाते रहेंगे।०0० 21 दिसंबर 2024.
******