गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

राजस्थान:सफाई कर्मियों की भर्ती आदेश वापस लिया.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

राजस्थान स्वायत्त शासन निदेशालय ने 4 दिसंबर 2024 शाम को प्रदेश में नगरीय निकायों में 23820 सफाई कर्मियों की होने वाली भर्ती का 27 सितंबर 2024 को जारी आदेश वापस ले लिया। हजारों लोग खासकर वाल्मिकी समाज के बेरोजगार इस भर्ती में नौकरी पाने की आशा कर रहे थे वे इस  आदेश वापसी से ठगे से रह गये हैं। असल में इस नौकरी के लिए पिछले कुछ सालों से वाल्मिकी समाज के परिवार ही इंतजार कर रहे थे। 

👌 कोई भूखा पंगत में भोजन परोसे जाने के इंतज़ार में बैठे और अचानक उसे कहा जाए कि भोजन नहीं खिला रहे तो इंतज़ार करने वाले की हालत जो होगी। ठीक वैसी हालत नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों की हुई है। 

* इसे भरोसा तोड़ना कहा जाएगा।

* कुछ बेरोजगारों के साथ घिनौनी मजाक कहेंगे।

राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपना ही आदेश वापस लिया है इसका कारण तो हो सकता है सही रूप में मालुम ही न पड़े लेकिन इसे अच्छा कोई भी नहीं बताएगा। सरकार स्वयं महीनों से तैयारी कर रही थी। स्वायत्त शासन निदेशालय ने आदेश जारी करना और उसे निरस्त करना या बदलना मजाक बना रखा है। इससे पहले विभिन्न प्रकार के आदेश जारी करके निरस्त कर दिए या बदल दिए। राजस्थान की भाजपा भजनलाल शर्मा सरकार का यह कदम निश्चित ही अपनी पार्टी भाजपा के लिए हानिकारक होगा लेकिन भाजपा अपनी हर आलोचना को हवा में उड़़ाती रही है। सरकार इसे भी मामूली सी बात ही मानेगी और अपनी सफाई में कोई बयान भी दे देगी। असल में सरकारें जनता को कुछ समझती भी नहीं है जिसमें भाजपा सरकार तो सच्च में ही जनता को कुछ भी नहीं समझती। भाजपा को राजस्थान में जीत और उपचुनाव में अच्छी जीत के बाद यह विश्वास हो गया कि उसके अलावा कोई भी नहीं और कुछ भी नहीं। भाजपा सरकार है जो चाहे निर्णय करे कोई तगड़ा विरोध करने वाला नहीं, किसी में इतना दम नहीं जो सरकार को झुका ले। 

👌 वाल्मिकी समाज सरकार के इस दंभ को तोड़ भी सकते हैं। यूनियनों के पास एक ही कदम होता है सरकार को चेताने का और लह कदम होता है काम बंद कर देना। आने वाले आजकल के एक दो दिनों के कुछ घंटे बताएंगे कि मौजूदा सफाईकर्मी यूनियनें सरकार को क्या नोटिस देंगी और क्या कदम उठाएंगी। आदेश वापसी से बेरोजगार और समाज के लोगों का गुस्सा होना वाजिब माना जाएगा।०0०

5 दिसंबर 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*****




यह ब्लॉग खोजें